कैथल: प्रदेश में बर्खास्त पीटीआई टीचर्स का प्रदर्शन जारी है. सोमवार को पीटीआई टीचर्स ने महिला एंव बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा से मुलाकात की और अपनी मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन देने से पहले पीटीआई टीचर्स ने सड़क पर निकलकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
इस पर राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि पीटीआई टीचर्स का मामला पहले ही हमारे मुख्यमंत्री के संज्ञान में है और उन्होंने इसके लिए 4 सदस्यों की एक कमेटी भी बना रखी है, जो इस पर फैसला लेगी. कमलेश ढांडा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि कमेटी का फैसला इन सभी टीचर्स के हक में आएगा.