कैथल: प्रदेश में 1983 पीटीआई अध्यापकों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. प्रदेश भर में जगह-जगह धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं और सभी विधायकों को ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं. इसी कड़ी में कैथल में पीटीआई अध्यापकों ने विधायक निवास के बाहर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.
इस दौरान विधायक के समर्थकों और पीटीआई वर्कर्स के बीच कहासुनी भी हो गई. मौके पर बीजेपी विधायक लीलाराम ने आकर बीच बचाव किया. विधायक लीलाराम गुर्जर ने पीटीआई अध्यापकों को उनकी बात प्रमुखता से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने रखने का आश्वासन दिया.
विधायक ने कहा कि मेरे साथ अध्यापकों का प्रतिनिधिमंडल चले. मैं उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात करवा दूंगा. बीजेपी विधायक ने कहा कि वो उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. पीटीआई टीचर्स की बात को प्रमुखता से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने रखा जाएगा.
वहीं अध्यापकों के समर्थन में आए सर्व कर्मचारी संघ के नेता सतबीर गोयत ने कहा कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है और अध्यापकों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है. इस पूरे मामले में राजनीति की जा रही है. बदले की भावना से काम हो रहा है. खाली आश्वासन देने से मामला हल नहीं होगा.