कैथल: जिला कैथल में एक निजी स्कूल ने फीस नहीं भरने की वजह से बच्चों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया. बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि स्कूल ने इन बच्चों का दाखिला भी रद्द कर दिया है. वहीं जब अभिभावक मदद के लिए जिला उपायुक्त के पास पहुंचे तो उन्हें वहां भी निराशा हाथ लगी.
पीड़ित बच्चों के अभिभावको का कहना है कि कोरोना की वजह से स्कूल खुले ही नहीं, ना ही उनके बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया गया. अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल ने बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस के ग्रुप से भी हटा दिया था, तो वो स्कूल को फीस क्यों दें. अभिभावकों का कहना है कि अब स्कूल खुले हैं तो वो फीस भरने को तैयार हैं, लेकिन निजी स्कूल पूरे साल की फीस मांग रहा है.