कैथल: शहर में 25 से ज्यादा निजी अस्पताल बिना नक्शा पास करवाए और गलत NOC लेकर (Hospitals without NOC in Kaithal) संचालित किए जा रहे हैं. यह अस्पताल नगर परिषद (city council kaithal) के नियमों की अनदेखी करते हुए कार्य कर रहे हैं. शहर में एक-दो निजी अस्पतालों को छोड़ दें तो बाकी किसी अस्पताल ने नगर परिषद से नक्शा स्वीकृत नहीं करवाया है. इतना ही नहीं कुछ अस्पतालों ने तो फार्म हाउस के नाम पर एनओसी ले रखी है, इस संबंध में कोर्ट में भी केस चल रहा है.
आश्चर्य की बात यह है कि यह सभी अस्पताल करीब 20 से 25 सालों से संचालित किए जा रहे हैं. इसके बावजूद अभी तक कैथल नगर परिषद (Municipal Council Kaithal) के किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. मीडिया द्वारा यह मामला उठाए जाने के बाद नगर परिषद के ईओ कुलदीप मलिक ने इस मामले पर संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कैथल में कई अस्पताल बिना नक्शा पास करवाए चल रहे हैं, जबकि नियमानुसार बिल्डिंग बनाने से पहले उसका नक्शा पास करवाना अनिवार्य होता है. ऐसे अस्पतालों का सर्वे करवाया जा रहा है. उसके बाद इन सभी को नोटिस दिया जाएगा. इसके बावजूद अस्पताल नक्शा पास नहीं करवाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.