कैथल:गणतंत्र दिवस के खास मौके पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की अंतिम रिहर्सल में उपायुक्त सुजान सिंह ने स्थानीय पुलिस लाइन में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया. साथ ही बाबा परेड की सलामी ली.
समारोह की परंपरा के अनुरूप पुलिस विभाग के विशेष वाहन में उपायुक्त ने सवार होकर परेड का निरीक्षण किया. उनके साथ पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र विज और परेड कमांडर डीएसपी रविंद्र सागवान मौजूद रहे.
कैथल में गणतंत्र दिवस की तैयारियां हुई पूरी, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर जींद में ध्वजारोहण करेंगे मुख्यमंत्री, सुरक्षा तैयारियों में जुटी पुलिस
अंतिम रिहर्सल में परेड में सभी टुकड़ियों ने मुख्य मंच के सामने से गुजरते हुए भाव्या मार्च पोस्ट में हिस्सा लिया. उपायुक्त सुजान सिंह व पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र विज ने परेड टुकड़ों की सलामी ली. इन टुकड़ियों में जिला पुलिस पुरुष महिला की 3 टुकड़ियां शामिल थी.
सभी टुकड़ियों ने कदम से कदम मिलाते हुए शानदार मार्च पास्ट किया. इसके बाद विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सामूहिक पीटी100 डबल और सूर्य नमस्कार की प्रस्तुतियां दी गई. इस मौके पर उपायुक्त सुजान सिंह ने सभी संबंधित सांस्कृतिक टीमों के इंचार्ज व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.