हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती की मौत, परिजनों ने जमकरा काटा हंगामा - कैथल निजी अस्पताल गर्भवती मौत लेटेस्ट न्यूज

कैथल के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया.परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Kaithal Private Hospital Pregnant Death Latest News
कैथल निजी अस्पताल गर्भवती मौत लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Mar 10, 2021, 12:04 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 12:11 PM IST

कैथल: जिले के एक निजी अस्पताल में गर्भवती की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अमरगढ़ कॉलोनी की 21 वर्षीय सीमा 4 माह की गर्भवती थी. गर्भवती के दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिवार का आरोप है कि सोमवार की रात सीमा को एक इंजेक्शन लगाया था. जिसके थोड़ी देर बाद ही सीमा की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के चलते सीमा की मौत हुई है.

सीमा की मौत होने के बाद परिजनों ने विरोध में अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया.हंगामे को देखते हुए सुबह से ही करनाल रोड पर अस्पताल के सामने पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

कैथल के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती की मौत,अस्पताल के बाहर परिजनों ने किया हंगामा.

अस्पताल संचालक का कहना है कि इलाज के दौरान कोई कोताही नहीं हुई. युवती की मौत हार्ट फेल होने से हुई है.अस्पताल संचालक ने बताया कि सीमा 4 माह की गर्भवती थी. उसे दर्द के चलते अस्पताल में लाया गया था. जांच के बाद पता चला था कि उसकी बच्चेदानी का मुंह खुला हुआ है. जिसके चलते उसे अस्पताल में दाखिल कर लिया गया था.

शनिवार को उसका अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाया था. क्योंकि उसकी थैली फट गई थी. जिसके चलते जहर फैलने लगा था. उसकी जान बचाने के लिए गर्भपात की प्रक्रिया सूची में डाल दिया गया था.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में कांग्रेस कर सकती है सत्ता परिवर्तन- हरीश रावत

सोमवार को सीमा को फिर से दर्द हो गया था. शाम करीब 7 बजे दर्द कम करने के लिए सीमा को इंजेक्शन लगाया गया था. इंजेक्शन लगाने के बाद जब वह दूसरे मरीज को देख रहीं थीं. तभी कंपाउंडर ने बताया कि सीमा की आंखें ठहर गई हैं. उन्होंने चेकअप किया तो सीमा को एक-दो सांस ही आईं. इसके बाद सीमा की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:सदन में भावुक होकर सीएम ने क्यों कहा कि वो पूरी रात सो नहीं पाए ?

अस्पताल संचालक का कहना है कि अस्पताल की तरफ से इलाज में कोई लापरवाही नहीं हुई है. अस्पताल संचालक का कहना है कि रविवार को उन्हें बिना बताए परिवार के लोग सीमा को अस्पताल से लेकर जा रहे थे. उन्हें बिना बिल दिए जाने से रोका जरूर था. इसी के चलते वह लापरवाही जैसे आरोप लगा रहे हैं.

सीमा के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के कर्मी सीमा के शव को उनके घर पर छोड़ गए. उसके इलाज की रिपोर्ट और डेथ समरी भी नहीं दी गई.

Last Updated : Mar 10, 2021, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details