कैथल: गुहला के गांव क्कहेड़ी के राजकीय मिडल स्कूल का बिजली का बिल ना भरे जाने के कारण बिजली विभाग ने स्कूल का मीटर उखाड़ कनेक्शन काट दिया. वहीं बिजली ना होने के कारण स्कूल में पढ़ने आए बच्चों को काफी परेशानी हुई, यहां तक बच्चों को पीने का पानी तक नहीं मिला.
इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के हेडमास्टर टेक चंद शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल में 300 बच्चे पढ़ते हैं और कई महीनों से बिजली के बिल भरने के लिए बजट की मांग की जा रही है, परंतु विभाग द्वारा बजट ना देने के कारण आज बिजली विभाग के कर्मचारियों ने स्कूल का कनेक्शन काट दिया और मीटर अपने साथ ले गए.
ये भी पढ़ें-नूंह में पंचायत का फैसला, फिजूलखर्ची करने वाले की शादी का दावत कुबूल नहीं करेंगे उलेमा
उन्होंने बताया कि वो कई बार विभाग को लिख चुके हैं कि बिजली का बिल कई महीनों से रुका हुआ है, लेकिन विभाग द्वारा कोई बजट नहीं दिया गया, जिसके कारण बढ़ते-बढ़ते बिजली का बिल 36,000 रुपये का हो गया था.