कैथल :हरियाणा के कैथल में एक गोदाम में गरीबों के लिए भेजे जाने वाले राशन में धांधली पाई गई (Irregularities In Ration Rigging Kaithal) है. दरअसल, प्योदा रोड कैथल स्थित हैफेड गोदाम (Kaithal Hafed Godown) में गेहूं के कट्टों में गड़बड़ी करने की फिराक में पानी का छिड़काव किया गया. गेहूं की बोरियों पर पानी का छिड़काव करने की सूचना जब जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों को मिली तो HCS अमित कुमार की अगुवाई में टेक्निकल टीम और पुलिस ने टीम के साथ मिलकर रेड डाली.
कैथल के गोदाम में पानी का छिड़काव:अनाज के गोदाम में जब अधिकारियों ने छापेमारी की तो गोदाम में रखे लगभग 15 हजार गेंहू के कट्टों में पानी का छिड़काव होना पाया (raid in grain warehouse In Kaithal) गया. वहीं टेक्निकल टीम के साथ पुलिस के पहुंचने से पहले ही कर्मचारी वहां से भाग निकले.
कैथल के गोदाम में पानी का छिड़काव इसके बाद HCS अमित कुमार और उनकी टीम ने मौके का मुआयना किया और स्थिति से आलाधिकारियों को अवगत कराया. वहीं सिविल लाइन थाने में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. बता दें कि हैफेड गोदाम में पाए गए गेहूं के कट्टों का राजस्थान के डिपो होडर्स को सप्लाई होता था और अब टेक्निकल टीम ( Kaithal Technical team) सहित सभी ने कड़ी कारवाई के लिए शिकायत दी है. फिलहाल पुलिस और टीम दोनों संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है.
गेहूं का वजन बढ़ाने के लिए डालते हैं पानी:गेहूं का भार बढ़ाने के लिए कुछ कर्मचारी राशन में चपत लगाने की कोशिश करते हैं. नतीजतन जब तक यह राशन आम लोगों तक पहुंच पाता है तब तक आधे से ज्यादा अनाज खराब हो चुका होता है. कैथल में अनाज गोदाम (grain godown in kaithal) में रखे गेहूं को पानी से भिगोने पर उस अनाज में कीड़े भी पड़ जाते हैं. साथ ही यही राशन मिड-डे मील और राशन डिपो को भी सप्लाई होता है. जिसका हरजाना आम लोगों को ही उठाना पड़ता है.