कैथल: जिले में सड़क की खस्ता हालत से लोग खासे परेशान हैं. सड़क बनाने को लेकर स्थानीय लोग हल्का विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सड़क की स्थिति अभी तक नहीं बदली है. लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि, ये सड़क कोई आम सड़क नहीं है. ये सड़क कैथल के कई गांवों को जोड़ती है. अब तो सड़क की खराब हालत की वजह से आए दिन हादसे भी हो रहे हैं. लोक निर्माण विभाग और नेता, कोई भी इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं. विभाग की तरफ से पिछले दो साल से यही आश्वासन मिल रहा है कि सड़क को दुरुस्त कर दिया जाएगा.
कई बार लगा चुके हैं लोग गुहार
यहां के लोग हल्का विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक सीएम विंडो के माध्यम से गुहार लगा चुके हैं परंतु इन लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है. जबकि हरियाणा सरकार का लोक निर्माण विभाग आए दिन जनता को बेहतर सुविधाएं देने का दावा कर रहा है. उन दावों की पोल गुहला चीका की ये सड़क पिछले लगभग 2 सालों से खोल रही है.