कैथल: पुलिस ने शुक्रवार को हुए 42 वर्षीय महिला की हत्या के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जानकारी में पता चला है कि हत्यारोपियों में एक महिला भी शामिल है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले की जांच के लिए चार टीमों का गठन किया था. जिसमें जांच के आधार पर पुलिस ने शुभम को गिरफ्तार किया था और पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
प्रेम संबंधों के चलते की हत्या
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की हत्या का मुख्य आरोपी शुभम नाम का एक युवक है, जिसके महिला के साथ प्रेम संबंध थे. लेकिन कुछ समय बाद शुभम के संबंध दूसरी महिला से बन गए. जिसके कारण दोनों के बीच काफी लड़ाई होती थी इसी के चलते शुभम ने महिला की हत्या कर दी.