कैथल: इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट विश्वकप के दौरान रविवार को खेले गए इंडिया-पाकिस्तान के मैच पर सट्टा लगा रहे 9 लोगों को कैथल पुलिस ने रंगे हाथों धर-दबोचा है. एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने मौके से 2 लाख 60 हजार रुपए, 17 मोबाइल, एक एलईडी और 3 रजिस्टर भी बरामद किए हैं.
INDvsPAK: मैच पर लगा रहे थे सट्टा, पुलिस ने रेड मार 9 को दबोचा - betting
रविवार को विश्व कप में भारत-पाक का रोमांचक मैच हुआ. इसी मैच में कैथल के कुछ अपराधी सट्टा लगा रहे थे जिन्हें पुलिस ने रंगे हाथों दबोच लिया. साथ ही पुलिस ने सट्टा लगाने वालों से कैश, मोबाइल और काफी कुछ बरामद किया है.
बता दें कि सीआईए-1 पुलिस को रविवार रात करीब 9 बजे सूचना मिली थी कि ढांड रोड स्थित एक ट्रेवल्स कार्यालय में इंडिया-पाकिस्तान के मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है. सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सीआईए-1 टीम ने रात को ही छापा मारकर मौके से 9 लोगों को दबोच लिया.
पकड़े गए आरोपी कैथल और आसपास के गांवों के ही हैं. सीआईए के इंचार्ज रमेश चंद्र ने बताया कि आरोपियों से बरामद किए गए मोबाइल से खंगाला जाएगा कि इनके तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.