कैथल: हत्या के आरोप में जेल में बंद अपने भांजे से मिलने गई यमुनानगर निवासी 25 वर्षीय युवती से पुलिस हैड कॉन्स्टेबल बलजीत द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है. आरोपी पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसने युवती को अपने झांसे में लेने के बाद होटल में ले जाकर रेप किया और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार उसका शोषण किया. बता दें कि बलजीत (आरोपी पुलिसकर्मी) कैथल जेल में तैनात है.
पुलिस हेड कॉन्स्टेबल पर युवती से रेप का आरोप, देखें वीडियो क्या है पूरा मामला ?
पीड़ित युवती ने मामले की शिकायत यमुनानगर पुलिस को दी थी. यमुनानगर पुलिस ने शिकायत पर एफ.आई.आर. दर्ज कर कैथल भेजी थी. कैथल पुलिस ने शिकायत मिलने पर कैथल महिला थाना पुलिस ने आरोपी हैड कॉन्स्टेबल बलजीत के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है.
युवती ने बताया कि उसका भांजा मर्डर केस में 2018 को जगाधरी जेल में बंद था. वो अपने भांजे से मिलने के लिए कई बार परिवार के सदस्यों के साथ और कई बार अकेले मिलने जाती थी. जेल में जब वो अपने भांजे से मिलने के लिए गई हुई थी तो किसी काम से बलजीत धीमान भी जेल में गया हुआ था.
ये भी पढ़ें- सोनीपतः नाबालिग की शादी करा रहे थे परिजन, पुलिस ने रुकवाकर पिता को किया गिरफ्तार
नशीला पदार्थ पिला कर किया रेप- पीड़िता
युवती ने बताया कि वहां मुझे दुखी देख बलजीत धीमान ने मुझसे बातचीत की और उसकी सहायता करने की बात करते हुए उसका नंबर ले लिया. आरोप है कि एक दिन बलजीत ने पीड़ित युवती को फोन करके कहा कि वो उसे किसी बड़े अधिकारी से मिलवाएगा. इसी बहाने से उसे एक होटल में बुला लिया, लेकिन वहां कोई बड़ा अधिकारी नहीं आया और आरोपी ने कोई नशीला पदार्थ पिला दिया.
आरोपी पुलिसकर्मी ने बनाई अश्लील वीडियो- पीड़िता
नशा होने पर आरोपी उसे ऊपर कमरे में ले गया और उससे रेप किया. होश आने पर आरोपी ने कहा कि उसकी शादी नहीं हुई है और वो उससे शादी कर लेगा. पीड़िता ने कहा कि उसने विरोध किया तो आरोपी ने कहा कि उसने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली है. अगर किसी को बताया तो वो वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड कर देगा.
पुलिस ने की जांच शुरू
इसके बाद भी आरोपी उसे कई बार कुरुक्षेत्र बुलाता और होटल में ले जाकर रेप करता रहा. जब भी वो विरोध करती तो आरोपी उसे धमकाता था कि वो पिस्टल की 6 की 6 गोली उसके शरीर में डाल देगा. बाद में उसे पता चला कि आरोपी शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. जांच अधिकारी ए.एस.आई. मनीता देवी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या