हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पटाखा बजाने पर कैथल पुलिस ने कई बुलेट बाइकों का काटा चालान - कैथल पुलिस बुलेट बाइक चालान

कैथल में पटाखा बजाने वाली कई बुलेट बाइकों का चालान काटा गया है. ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है.

police-cut-challan-of-bullet-bike-in-kaithal
police-cut-challan-of-bullet-bike-in-kaithal

By

Published : Jan 11, 2021, 7:07 PM IST

कैथल: सोमवार को कैथल व आसपास के कस्बों में पटाखे बजाने वाली 3 बुलेट बाइक और उंची व असामान्य आवाज निकालने वाली 3 अन्य मोडिफाइड साइलेंसर युक्त बाइक का ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटा. पुलिस ने 6 बुलेट बाइकों के चालान किए.

एसपी लोकेंद्र सिंह के आदेशानुसार पटाखे की अवाज निकालने वाले बुलेट बाइकों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाया है. पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट बाइकों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुहीम के तहत एसएचओ ट्रैफिक एसआई मुखत्यार सिंह की टीम राजौंद क्षेत्र में वाहनों को चैक कर रही थी. जहां साइलेंसर की मार्फत पटाखे की आवाजे निकालते हुए एक बुलेट मोटरसाइकिल के चालक को पुलिस द्वारा काबू करके नियमानुसार कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें- CM के साथ 4 निर्दलीय विधायकों की बैठक, रंजीत चौटाला बोले- सिर्फ रुटीन लंच

इस दौरान पटाखे बजाने वाली 2 और बुलेट बाइकों के चालान किए गए. इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन बुलेट बाइकों के चालान किए. प्रवक्ता ने बताया कि बाइक साइलेंसर की मार्फत पटाखे की आवाजे निकालने कारण कोई अप्रिय दुर्घटना घटने की संभावना बनी रहती है, जिस कारण एसपी लोकेंद्र सिंह द्वारा इस प्रकार की बाइकों पर निरंतर कड़ी नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details