कैथल:जिले में पुलिस कोरोना गाइडलाइन(corona guideline) का पालन ना करने वालों के खिलाफ एक्शन ले रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने नियमों को ना मानने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए करीब 1 करोड़ 65 लाख 46 हजार का जुर्माना किया है. यह जुर्माना 3092 लोगों से वसूला गया है.
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. नियम तोड़ने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है. पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.