कैथल: नशे के कारोबार को रोकने और कैथल को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा तस्करों की धरपकड़ मुहिम चलाई गई है. इस मुहिम का मकसद जिले में नशे का कारोबार नेटवर्क को तोड़ना है. इस अभियान में पुलिस प्रशासन को कामयाबी भी मिल रही है. इसी बीच कैथल पुलिस ने एक बड़े नशे की खेप पकड़ी है.
कैथल में रविवार को एक अफीम तस्कर को सीआईए-2 पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर संजय को चीका से दबोचा गयाहै. संजय अपने दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं अफीम की सप्लाई करने जा रहा था. उसके पास एक किलो अफीम थे.
32 किलो अफीम के साथ एक नशा तस्कर काबू, देखें वीडियो उसी दौरान पुलिस ने एक दबिश दी. इस दौरान दो तस्कर वहां से फरार हो गए. भागे गए दोनों तस्करों की पहचान हो गई है. वहीं गिरफ्तार किए गए तस्कर से पुलिस ने 31 किलो अफीम बरामद किया है. पुलिस ने बताया ये तस्कर अफीम को लोकल एरिया में सप्लाई करते थे.
ये भी पढ़ें- सिरसा में टिड्डी दल ने मचाया तांडव, प्रशासन ने किया खेतों में दवा का छिड़काव
पकड़े गए आरोपी की पहचान हो गई है, जिसका नाम रमेंश है. आरोपी तस्कर ने बताया कि वे अफीम को थोक दाम में खरीदकर लोकल एरिया में सप्लाई करते थे. पुलिस ने बताया कि जो आरोपी फरार हुए हैं, उनके खिलाफ पहले से ही तस्करी के कई मुकदमे दर्ज है. पुलिस ने आरोपी तस्कर को दो दिन की रिमांड पर लिया, जिससे पूछताछ की जाएगी.