हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ज्वेलर्स शॉप में लूट और संचालक पर जानलेवा हमले का मामला: 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार - लखनोता चौराहा टीकोला उत्तराखंड

कैथल में राजौंद स्थित ज्वेलर्स शॉप पर पिस्टल प्वाइंट पर लूट करने और दुकानदार पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. वारदात में शामिल दो आरोपी अभी फरार है.

pistol point robbery In Kaithal Rajouri jewelry shop
ज्वेलर्स शॉप में पिस्टल प्वाइंट पर लूट

By

Published : May 7, 2023, 7:07 PM IST

कैथल: हरियाणा के जिला कैथल में रविवार को सीआईए वन को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीआईए वन ने राजौंद स्थित ज्वेलर्स दुकान से पिस्टल प्वाइंट पर गहने लूटने और जानलेवा हमला करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी कलायत सज्जन कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामले की पूरी जानकारी दी है. इस दौरान उन्होंने बताया कि राजकुमार पुत्र रणजीत सिंह निवासी राजौन्द ने शिकायत थी.

शिकायत के आधार पर उनकी राजौन्द में दादा खेड़ा वाली गली में श्री बाला जी ज्वैलर्स नाम से दुकान है. दुकान में उसके साथ उसका बड़ा बेटा सुनील भी मौजूद रहता है. 2 मई को शाम करीब साढ़े पांच बजे चार लड़के बाइक पर आए. सभी ने कपड़ा बांधकर मुंह को कवर किया था. चार में से तीन लड़के दुकान के भीतर घुस गए. एक लड़का बाइक के पास बाहर ही खड़ा रहा. दुकान के अंदर आए दो लड़कों के हाथ में गन थी और तीसरे के हाथ में बैग.

इस दौरान उन तीनों ने कहा कि जो कुछ भी है सब इधर दे दो. राजकुमार ने उनको कहा कि आप कौन हो दुकान से बाहर जाइए. तो उन्होंने कहा कि जल्दी से सारा सोना दे दो नहीं तो गोली मार देंगे. राजकुमार शोर मचाने लगा तो लड़के ने अपने हाथ में ली गन से राजकुमार पर फायरिंग कर दी. गोली राजकुमार के मुंह के बिल्कुल पास से निकली. इसके बाद राजकुमार के बेटे सुनील ने कहा कि फायरिंग मत करो सब कुछ ले जाओ. सुनील ने तिजोरी में रखे हुए सारे गहने उनको दे दिए.

जब तीनों आरोपी दुकान से बाहर निकले और बाइक पर जाने लगे तो राजुकमार ने शोर मचाना शुरू कर दिया कि हमारी दुकान का सारा सामान लूटकर ले जा रहे हैं. तो उन्होंने तीन राउंड फायर किए. जिसके चलते सुनील के पेट पर गोली लग गई. जिसके बाद चारों लड़के बाइक पर फरार हो गए. डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच एसपी प्रभारी एसआई रमेश की अगुवाई में आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए. एएसआई धर्म सिंह की टीम द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी सचिन सिरोही निवासी गांव घाटनपुर जिला सहारनपुर यूपी तथा अवी निवासी जाटव बस्ती रूडक़ी उत्तराखंड के रूप में पहचान हुई है. आरोपी सचिन को लखनोता चौराहा टीकोला उत्तराखंड से व आरोपी अवी को मेहवड ब्रीज रुडक़ी उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद सीआईए-1 पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया गया.

पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया. जिसमें एक बाइक पर 4 युवक जाते हुए दिखाई दिए. जो सीसीटीवी कैमरे को लगातार रूट बनाया गया. जिसमें पाया गया कि घटना के कुछ समय बाद ही एक बाइक पर सवार 4 युवको का गांव फरीदाबाद में एक गाड़ी के साथ एक्सीडेंट हुआ है. पुलिस टीम द्वारा उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर वहां बारीकी से निरीक्षण किया गया. तथा वहां पर पुलिस टीम को एक फोन मिला. टेक्निकल तौर पर काम करते हुए पुलिस टीम को आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल हुई.

ये भी पढ़ें:पानीपत में 24 घंटे के भीतर गन प्वाइंट पर लूट की 4 वारदातें, पुलिस के हाथ खाली

आरोपियों ने पूछताछ दौरान कबूल किया कि उन्होंने कस्बा पूंडरी व कस्बा राजौंद में ज्वेलर्स दुकान को लूटने के लिए दुकान की रेकी की थी. उन्होंने मार्केट से बाहर की दुकान को लूटने का प्लान बनाया था. जहां भीड़ भाड़ नहीं हो. जो उन्होने राजौंद में उक्त दुकान को चुना और वारदात को अंजाम दिया. वारदात में लिप्त अन्य आरोपियों की पुख्ता पहचान कर ली गई है. जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दोनों आरोपी सोमवार को अदालत में पेश किए जाएंगे. जहां से सभी आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details