कैथल:जिले के पाई गांव के पेट्रोल पंप पर नशेड़ियों का आतंक देखने को मिला. पहले नशेड़ियों ने कई घंटों तक पेट्रोल पंप पर आतंक मचाया. फिर वहां खड़ी गाड़ियों को तोड़ा, उसके बाद वहां से 80 हजार रुपये लेकर फरार हो गए.
पेट्रोल पंप पर नशेड़ियों का 'तांडव'
घटना सुबह करीब 4 बजे की है, जब कुछ युवक जो नशे में धुत थे पेट्रोल पंप पर पहुंचे. ये नशेड़ी युवक पेट्रोल पंप के करिन्दे से आकर झगड़ा करने लगे, लेकिन कहासुनी होने के बाद वो लोग भाग गए. बाद ये युवक दोबारा पेट्रोल पंप पर आए. जिसके बाद उन्होंने पेट्रोल पंप पर आतंक मचाना शुरू कर दिया.
सुबह 5 बजे से 6 बजे तक वो पेट्रोल पंप पर तोड़-फोड़ करते रहे और कारिंदे डरे-सहमे दुबके बैठे रहे. इस दौरान उन्होंने पेट्रोल पंप पर खड़े लगभग 4-5 वाहनों के शीशे भी तोड़े.
गाड़ियां तोड़ी, 80 हजार लूटे
युवकों ने पेट्रोल पंप पर लगे तेल डालने वाली मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया. यहीं नहीं इन युवकों ने पंप के कैबिन के शीशे तोड़ दिए. इसके साथ ही तीन सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए. बाद में युवक पेट्रोल पंप कर्मियों से 80 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. इन युवकों का आतंक करीब एक घंटे तक चला.
सीसीटीवी में कैद वारदात
सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात कैद हो गई है और उनकी पहचान भी हो गई है. फिलहाल पुण्डरी थाना पुलिस ने आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है.