हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सनसनीखेज: 10 रुपये के लिए हत्या, इस वजह से पड़ोसी ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा - 10 रुपये के लिए हत्या

10 रुपये के लिए हत्या की गुत्थी पुलिसने 24 घंटे से भी कम वक्त में सुलझा ली है. पुलिस हत्या के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

कैथल में 10 रुपये के लिए हत्या

By

Published : Aug 11, 2019, 2:14 PM IST

कैथल: 10 रुपये के लिए हत्या का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल कैथल में एक शख्स को सिर्फ इसलिए पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया क्योंकि वो एक नवजात बच्ची के होने पर बच्ची के पिता को शगुन के तौर पर10 रुपये दे रहा था.

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

10 रुपये देने पर हत्या
पुलिस को सिरसा रोड पर शव मिला था. हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे से भी कम वक्त में सुलझा ली. डीएसपी कुलवंत ने बताया कि मृतक दूध लेने के लिए शाम को घर से निकला था. मृतक को पता चला की पड़ोसी के घर में बेटी हुई है. इसके बाद मृतक पड़ोसी के घर में चला गया. पड़ोसी ने भी खुशी के इस माहौल में मृतक को शराब पिलाई.

ये भी पढ़ें:VIDEO: राहगीरी कार्यक्रम में 'ताऊ' का डांस देखकर आप खुश हो जाएंगे

आरोपी ने भाई के साथ मिलकर की पिटाई
जब नशे की हालत में मृतक ने नवजात बच्ची के पिता को शगुन के तौर पर 10 रुपये दिए तो वो लेने से उसने मना कर दिया. मना करने के बाद भी मृतक रुपये देने की जिद्द करने लगा. इसके बाद मृतक रुपये देने के लिए नवजात बच्ची के पास जाने लगा. इस बात से गुस्सा होकर नवजात बच्ची के पिता ने अपने भाई के साथ मिलकर उसकी पिटाई की. इस दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा
आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर डेड बॉडी को नाले में फेंक दिया और घर में लगे खून के धब्बों को भी पानी से साफ कर दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details