हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बूंद-बूंद को तरस रहे हैं कैथल की इस कॉलोनी के लोग, प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन - कैथल पानी समस्या लोग विरोध प्रदर्शन

स्थानीय लोगों का कहना है कि वो कई बार पानी की समस्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर चुकें हैं लेकिन अधिकारी उन्हें नजर अंदाज कर रहे हैं और अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

kaithal Kolekhan colony water problem
वार्ड-13 की कोलेखां बस्ती के लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं

By

Published : Apr 16, 2021, 7:17 PM IST

कैथल: शहर के वार्ड-13 की कोलेखां बस्ती के लोग इन दिनों पीने के पानी की कमी के चलते काफी परेशान है. इस बस्ती में लगभग 150 घर है लेकिन इन लोगों को पीने के लिए पानी भी नसीब नहीं हो रहा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी के दिनों में ही सबसे ज्यादा पानी की जरूरत होती है लेकिन प्रशासन द्वारा हमें पानी मुहैया नहीं करवाया जा रहा है जिससे हमारा जीना मुश्कलि हो गया है. लोगों ने बताया कि पछले एक महीने से उन्हें पर्याप्त पानी भी उपलब्ध नहीं हो रहा है.

वार्ड-13 की कोलेखां बस्ती के लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं

ये भी पढ़ें:कैथल: वेतन ना मिलने से परेशान सफाई कर्मचारियों ने मार्केट कमेटी के सचिव को सौंपा ज्ञापन

जिसके बाद शुक्रवार को इलाके के लोगों का गुस्सा फूटा और उन्होंने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना है कि हम सीवरेज, पानी के बिल भी भर रहें है लेकिन सुविधाएं नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को लेकर वो संबंधित पार्षद और अधिकारियों को कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें:कैथल:आंगनवाड़ी में खाना बनाने वाली मदर ग्रुप की महिलाओं ने किया प्रदर्शन

वहीं आरटीआई एक्टिविस्ट और समाजसेवी मेहर चन्द राविश ने कहा कि कोरोना काल और भीषण गर्मी में लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं. जैसे तैसे किसी तरह अपने परिवार के लिए पानी का इन्तेजाम कर गुजर बसर कर रहे हैं लेकिन प्रशासन बेखबर है और उन्हें इन लोगों की समस्याओं से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details