हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: खराब गेहूं वितरण होने पर लोगों ने डिपो होल्डर व सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - बीपीएल परिवार प्रदर्शन खराब गेहूं वितरण कैथल

कैथल के गुहला चीका के वार्ड नंबर 13 में बीपीएल परिवारों को खराब गुणवत्ता का गेहूं वितरित किया जा रहा है. जिसके खिलाफ सोमवार को लोगों ने प्रदर्शन किया और सरकार से अच्छी गुणवत्ता के गेहूं देने की अपील की.

people protested against depot holders and government due to bad quality wheat distribution in kaithal
खराब गेहूं वितरण होने पर लोगों ने डिपो होल्डर व सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

By

Published : Sep 7, 2020, 10:36 PM IST

कैथल:हरियाणा सरकार ने गरीबों को प्रति माह राशन बहुत कम कीमत पर देने के लिए योजना चलाई हुई है, लेकिन गुहला चीका में बीपीएल परिवारों को जो राशन दिया जा रहा है. उसकी गुणवत्ता इतनी खराब है कि उसको पशु भी खाने से मना कर दे. जिसके खिलाफ सोमवार को स्थानीय निवासियों ने सरकार और डिपो होल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया.

गुलहा वार्ड 13 के स्थानीय निवासियों ने कहा कि पिछले लगभग तीन महीनों से डिपो में जो राशन के लिए गेहूं आ रही है. वो इतनी खराब है कि उसमें से दूर से ही दुर्गंध आती है. जिससे इंसान के लिए तो आटा बन ही नहीं सकता साथ ही पशु भी उसको खाने से मना कर जाएं. इसीलिए स्थानीय निवासियों में इसके लिए काफी रोष है और उन्होंने सरकार व डिपो होल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया.

खराब गेहूं वितरण होने पर लोगों ने डिपो होल्डर व सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि जो राशन हमें दिया जा रहा है. उसकी गुणवत्ता इतनी खराब है कि अगर उसको इंसान खा ले तो वह बीमार हो जाए. इसलिए वो डिपो के पास ही प्रदर्शन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार को अगर बीपीएल परिवारों को राशन देना है तो उसकी गुणवत्ता को सुधारे. क्योंकि हम लोग इंसान हैं जानवर नहीं और ऐसे राशन को खाकर तो हम और हमारे बच्चे बीमार पड़ जाएंगे. सरकार से उन्होंने अपील की है कि इस राशन की जांच कराया जाए और उन्हें अच्छी गुणवत्ता का राशन दिया जाए.

ये भी पढ़ें:घर पर कब्जे के लिए बहू ने सास को बनाया बंधक, खिड़की से गुहार लगा रही बुजुर्ग

ABOUT THE AUTHOR

...view details