हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: मोबाइल टावर लगाने पर भड़के रिहायशी कॉलोनी के लोग, बोले- पर्यावरण को पहुंचेगा नुकसान - कैथल में बैंक कॉलोनी वासियों का विरोध

कैथल के बैंक कॉलोनी में प्रशासन की ओर से मोबाइल टावर लगाया गया. जिसका कॉलोनी के लोगों ने ये कहकर विरोध किया कि टावर के लगने से पर्यावरण को नुकसान होगा.

people protest against installing  mobile tower in kaithal
मोबाइल टावर लगाने पर भड़के रिहायशी कॉलोनी के लोग

By

Published : Dec 6, 2019, 3:33 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 3:50 PM IST

कैथल: जिले के रिहायशी बैंक कॉलोनी में प्रशासन की ओर मोबाइल टावर लगाया गया. जिसका विरोध कॉलोनी के लोगों ने किया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बिना कॉलोनी के लोगों के पूछे ये टावर रातों रात खड़ा कर दिया गया.

टावर लगाने का विरोध

बैंक कॉलोनी के लोग टावर पर चढ़े और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने जल्द से जल्द टावर को भी हटाने की मांग की. लोगों ने कहा कि टावर लगाने से पहले प्रशासन को उस जगह के लोगों के पूछना पड़ता है, प्रशासन को एनओसी लेनी पड़ती है. ऐसा नहीं करते हुए जिला प्रशासन ने बिना किसी से पूछे रातों रात ये मोबाइल टावर खड़ा कर दिया.

लोगों ने मोबाइलट टावर लगाने का किया विरोध

टावर पर चढ़कर किया प्रदर्शन

टावर हटाने की मांग कर रहे लोगों ने कहा टावर से निकलने वाली तरंगे मनुष्य के साथ-साथ पशुओं पर भी असर डालेगी. इसके अलावा टावर पर लगने वाले जरनेटर भी ध्वनि और वायु प्रदूषण करेंगे, इसलिए वो चाहते हैं कि टावर को कॉलोनी से दूर किसी सुनसान जगह पर लगाया जाए.

ये भी पढ़िए:हैदराबाद एनकाउंटर: कहीं जश्न तो कहीं उठ रहे सवाल, जानिए क्या कहा सैलजा और बबीता फोगाट ने

लोगों ने दी ज्ञापन देने की चेतावनी

कॉलोनी के लोगों ने ये भी कहा कि इस तरह से रातों रात टावर लगा देना गलत है. साथ ही उन्होंने टावर हटाने के लिए उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा.

ये भी पढ़िए:हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर पर अनिल विज का ट्वीट, 'क्या हुआ-कैसे हुआ पर ठीक हुआ'

Last Updated : Dec 6, 2019, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details