हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुहलाचीका: गंदे पानी के ओवरफ्लो से परेशान वार्ड-1 के लोग

वार्ड वासियों ने चेयर पर्सन अमनदीप शर्मा व नगर पालिका सचिव को लिखित व मौखिक तौर पर कह चुके हैं लेकिन आज तक उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.

people-of-ward-one-troubled-by-overflow-of-dirty-water-in-guhla-chika
गंदे पानी के ओवरफ्लो से परेशान वार्ड-1 के लोग

By

Published : Feb 9, 2021, 10:59 PM IST

गुहला चीका:नगरपालिका चीका बड़े-बड़े स्लोगन स्वच्छ भारत अभियान के शहर के तमाम चौराहों और कोनों पर लिखवा रही है. जो कि सिर्फ पोस्टर बनकर ही रह गए हैं, लेकिन धरातल पर स्वच्छ भारत अभियान को लेकर के वार्ड नंबर 1 स्थानीय निवासियों ने सिर्फ जुमले करार दिए हैं.

वार्ड नंबर 1 में गंदे पानी नालिया ओवरफ्लो होकर प्राइमरी स्कूल के साथ लगती गली में लबालब भरा रहता है, लेकिन कई बार शिकायत करने के बावजूद भी नगर पालिका चीका के कर्मचारी सुध नहीं लेते, जबकि यहां चीका नगर पालिका चेयर पर्सन अमनदीप शर्मा का पुराना मकान है और साथ लगते स्कूल के बच्चे भी इसी पानी में चल कर स्कूल जाते हैं.

गंदे पानी के ओवरफ्लो से परेशान वार्ड-1 के लोग, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:सिरसा में बिजली मंत्री का किसानों ने किया विरोध, बोले- इस्तीफा दें वरना विरोध झेलें

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस बारे में कई बार वह चीका के चेयर पर्सन अमनदीप शर्मा व नगर पालिका सचिव को लिखित व मौखिक तौर पर कह चुके हैं लेकिन आज तक उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. उन्होंने कहा कि अब इस गंदे पानी से उनके घरों के गिरने का खतरा बना हुआ है और बीमारियां फैलने का भी खतरा मंडराने लगा है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू को हरियाणा के करनाल जिले से किया गिरफ्तार

वहीं नपा चेयरपर्सन अमनदीप शर्मा का कहना है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पालिका उसे कामयाब बनाने के लिए तत्पर है. जल्द ही वार्ड नंबर 1 में बची गली व नालियों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. हालांकि वार्ड वासियों का कहना है कि गंदे पानी की निकासी ना होने से गली में भरा गंदा पानी बीमारियों का कारण बनता जा रहा है. उन्होंने नगरपालिका प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details