हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: केस दर्ज करने के विरोध में गांव पाडला के लोगों ने किया प्रदर्शन - कैथल प्रदर्शन महाराणा प्रताप चौक

कैथल जिले के गांव पाडला में खेतों में बिजली के मीटर लगाने का विरोध करने पर ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने मानस रोड स्थित महाराणा प्रताप चौक पर जाम लगा दिया.

People of village Padla protested against registering case in Kaithal
कैथल: केस दर्ज करने के विरोध में गांव पाडला के लोगों ने किया प्रदर्शन

By

Published : May 18, 2021, 11:32 AM IST

कैथल: जिले में गांव पाडला के लोगों द्वारा प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन की खबर सामने आ रही है. बता दें कि ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि खेतों में ट्यूबवेल कनेक्शन का मीटर लगाने के बावजूद तीन ग्रामीणों पर केस दर्ज किया गया है. जिसके विरोध में हमने जाम लगाया है.

कैथल: केस दर्ज करने के विरोध में गांव पाडला के लोगों ने किया प्रदर्शन

बता दें कि जाम की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार ईश्वर सिंह और सिटी थाना से पुलिस मौके पर पहुंची. यहां पर ग्रामीणों को कोरोना महामारी का हवाला देते हुए उन्हें वापस जाने के लिए कहा गया. लेकिन इस दौरान ग्रामीण अपनी मांग मनवाने पर अड़े रहे. बता दें कि प्रशासन ने बिजली निगम के एसडीओ से बात करवाकर लोगों को आश्वासन दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया.

ये भी पढ़ें:हिसार लाठीचार्ज से गुस्साए किसानों ने सिरसा में मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

गांव पाडला के पूर्व सरपंच रोशन पाडला ने कहा कि निगम के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को बार-बार परेशान किया जाता है. इससे ग्रामीण परेशान हैं. जिसके चलते हमें कोरोना महामारी के बावजूद जाम लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है. निगम के अधिकारी ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं. जिन ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. उन लोगों ने अपनी सहमति से ट्यूबवेल कनेक्शन का मीटर लगवा लिया है. फिर भी केस दर्ज करना गलत है और हम केस रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हंगामे करने वाले लोग किसान नहीं, यमराज के दूत हैं: नायाब सैनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details