हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: सांसद नायब सैनी के खुले दरबार में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बीजेपी सांसद नायब सैनी ने मंगलवार को कैथल में खुला दरबार लगाया. जिसमें लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई.

people not following social distancing rules  in bjp mp Nayab saini program
people not following social distancing rules in bjp mp Nayab saini program

By

Published : Jul 28, 2020, 4:18 PM IST

कैथल:प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कैथल में भी रोजाना नए कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है. लेकिन पीएम मोदी की अपील उनके ही सांसद नहीं मान रहे हैं.

मंगलवार को कैथल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सांसद नायब सैनी ने कैथल वासियों के लिए खुला दरबार लगाया. लेकिन वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग ने नियमों का पालन नहीं किया गया. सभी लोग एक दूसरे में सट कर खड़े थे और प्रशासन मौन होकर उनको देख रहा था. अगर कहीं अन्य कार्यक्रम में आम आदमी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करें तो प्रशासन के द्वारा उसका चालान काटा जाता है लेकिन सरकार के नुमाइंदों के कार्यक्रम में लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई देती हैं.

सांसद नायब सैनी के खुले दरबार में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, देखें वीडियो

सरकार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए करोड़ों रुपये विज्ञापनों पर खर्च करती हैं लेकिन सरकार के ही कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा कर प्रधानमंत्री की बातों का मजाक बना रहे हैं. हालांकि देश के प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर काफी गंभीर है लेकिन उनके सरकार में कार्यरत सांसद पीएम की बात को एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देने का काम कर रहे हैं.

कोरोना काल में अगर सरकार के नुमाइंदे ही इतनी ढील बरतेंगे तो आम आदमी कैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेगा. सांसद आम लोगों के लिए एक रोल मॉडल होते हैं. जो खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके दूसरों को संदेश दे सकते हैं लेकिन जब वो खुद ही ऐसे काम करेंगे तो आम आदमी पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- आ रहा है राफेल, अंबाला एयरफोर्स कैंप के 3 KM के दायरे में ड्रोन और वीडियोग्राफी बैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details