हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: जमीन पर पड़े 500-500 के नोट क्यों नहीं उठा रहे लोग - कैथल की खबर

कैथल में मंडी के पीछे 500-500 के नोट पड़े होने से इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नोटों को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Fear of people with money in kaithal
Fear of people with money in kaithal

By

Published : May 2, 2020, 7:46 PM IST

कैथल:अनाज मंडी के पीछे करण विहार कॉलोनी में 500-500 के नोट बिखरे हुए मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. कॉलोनी वासियों ने कॉलोनी में नोट बिखरे हुए देखकर सूचना कंट्रोल रूम को दी थी. उसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. इन पैसों को एक बॉक्स में बंद कर जांच के लिए ले जाया गया.

खुले में पड़े नोटों से फैली सनसनी

कॉलोनी में कुछ बच्चों ने खेलते हुए जब इन नोटों को देखा तो परिजनों को इस बारे में बताया और परिजनों ने कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना पुलिस को दी. सूचना के आधार पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. ये नोट किसी साजिश के तहत यहां फेंके गए थे, या फिर कोई और मामला है. बहरहाल पूरे मामले का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

जांच के लिए लैब भेजे नोट

सिटी थाना एसएचओ नन्ही देवी से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर हम यहां मौके पर आए. हालात को देखते हुए तो संदेह किया जा सकता है. ये नोट कोरोना वायरस से ग्रसित नोट ना हो, बाकी मामला जांच के बाद सामने आएगा. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी पैसों को सावधानी पूर्वक इकट्ठा कर लिया है. जांच के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details