कैथल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश लॉकडाउन हो गया है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं पुलिस और स्वास्थ्य विभाग भी अपनी ड्यूटी मुस्तैदी के साथ कर रही है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग हाल ही में विदेश से लौटे व्यक्तियों पर स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए है.
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग अधिकारी सुनील मेहरा ने बताया जिले में जो लोग हाल ही में विदेश से लौटे हैं. उन पर स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए है. स्वास्थ्य विभाग ने उनको होम क्वारंटाइन कर दिया है.
कैथल जिले में विदेश से लौटे व्यक्तियों को रखा जा रहा क्वारंटाइन ये भी पढे़ं-कोरोना संकट पर पीएम सख्त, कहा- आज रात से पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन
स्वास्थ्य विभाग अधिकारी सुनील मेहरा ने कहा कि विदेश से लौटे व्यक्तियों को ऑब्जर्वेशन में रखने के लिए उनके घर के बाहर पोस्टर चस्पा किए गए हैं. ताकि 14 दिन तक उनके घर कोई नहीं आए. उन्होंने बताया कि इनको क्वारंटाइन करके प्रशासन की निगरानी में रखा जाएगा. ताकि ये लोग बाहर नहीं घुमें. पुलिस का कहना है कि ऐसे लोगों की सुरक्षा के लिए और ऊपर से मिले निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है.
सुनील मेहरा ने बताया कि आज लगभग 11 से 12 परिवारों के घरों के बाहर क्वारेंटाइन का नोटिस लगाया गया है. ताकि कोई भी इनके घरों के आसपास ना जाए. उन्होंने बताया कि इन सभी परिवार वालों के हाथों पर स्टंप भी लगाई गई है. ताकि अगर ये लोग घर से बाहर निकले तो इनकी पहचान हो जाए.
ये भी पढ़ेंः-हरियाणा कोविड-19 ट्रैकर: कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज 17, गुरुग्राम से 10