हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभिभावकों ने पूंडरी के नामी स्कूल पर लगाया फीस वसूली का आरोप - अभिभावक प्रदर्शन पूंडरी विधानसभा क्षेत्र

अभिभावकों ने बताया कि 20 जुलाई को उन्होंने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी पूंडरी, जिला शिक्षा अधिकारी कैथल और जिला उपायुक्त कैथल समेत उच्चतर शिक्षा विभाग को की थी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.

private school of increasing fees In Pundari
private school of increasing fees In Pundari

By

Published : Jul 26, 2020, 7:37 AM IST

कैथल: पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के करनाल रोड़ पर अभिभावकों ने निजी स्कूल पर गलत तरीके से फीस वसूलने का आरोप लगाया है. अभिभावकों का आरोप है कि निजी स्कूल संचालकों ने उनके बच्चों को ऑनलाइन क्लासिज के लिए बनाए गए ग्रुप से रिमूव कर दिया. जिसके बाद निजी स्कूल संचालक उनपर बढ़ी हुई फीस को जमा करवाने का दबाब बना रहे हैं. जिसके विरोध में अध्यापकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया.

अभिभावकों ने बताया कि 20 जुलाई को उन्होंने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी पूंडरी, जिला शिक्षा अधिकारी कैथल और जिला उपायुक्त कैथल समेत उच्चतर शिक्षा विभाग को की थी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.

अभिभावकों ने पूंडरी के नामी स्कूल पर लगाया फीस वसूली का आरोप

शनिवार को अभिभावक कैथल डीसी को ज्ञापन देने लघु सचिवालय पहुंचे थे. वहीं उपायुक्त के नहीं मिलने पर उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. बता दें कि लॉकडाउन के बाद से निजी और सरकारी शिक्षण संस्थान बंद हैं. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो. इसलिए ऑनलाइन एजुकेशन की व्यवस्था की गई. जिसके बाद से निजी स्कूल संचालक अभिभावकों पर फीस का दबाव बना रहे हैं.

हालांकि सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि कोई भी निजी स्कूल अभिभावकों पर फीस का दबाव नहीं बनाएगा. ना ही निजी स्कूल संचालक फीस में बढ़ोतरी कर सकते हैं. हालांकि सरकार ने मासिक ट्यूशन फीस लेने की छूट दी थी. सरकार ने ये भी कहा था कि फीस की वजह से निजी स्कूल बच्चों का नाम नहीं काट सकते. इसके बाद भी निजी स्कूल अभिभावकों पर फीस वसूली के दबाव बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रोहतक PGI में को-वैक्सीन के पहले चरण की टेस्टिंग सफल, परीक्षण का दूसरा फेस शुरू

इस बारे में जब स्कूल प्रिंसिपल साधना बक्शी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी भी अभिभावक से फीस बढ़ोतरी को लेकर कोई बात नहीं हुई. उन्होंने कहा कि फीस न देने पर नाम काटने वाली भी कोई बात नहीं हुई है. प्रिंसिपल ने कहा कि अभिभवकों के सभी आरोप निराधार हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details