कैथल: पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के करनाल रोड़ पर अभिभावकों ने निजी स्कूल पर गलत तरीके से फीस वसूलने का आरोप लगाया है. अभिभावकों का आरोप है कि निजी स्कूल संचालकों ने उनके बच्चों को ऑनलाइन क्लासिज के लिए बनाए गए ग्रुप से रिमूव कर दिया. जिसके बाद निजी स्कूल संचालक उनपर बढ़ी हुई फीस को जमा करवाने का दबाब बना रहे हैं. जिसके विरोध में अध्यापकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया.
अभिभावकों ने बताया कि 20 जुलाई को उन्होंने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी पूंडरी, जिला शिक्षा अधिकारी कैथल और जिला उपायुक्त कैथल समेत उच्चतर शिक्षा विभाग को की थी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.
शनिवार को अभिभावक कैथल डीसी को ज्ञापन देने लघु सचिवालय पहुंचे थे. वहीं उपायुक्त के नहीं मिलने पर उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. बता दें कि लॉकडाउन के बाद से निजी और सरकारी शिक्षण संस्थान बंद हैं. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो. इसलिए ऑनलाइन एजुकेशन की व्यवस्था की गई. जिसके बाद से निजी स्कूल संचालक अभिभावकों पर फीस का दबाव बना रहे हैं.