कैथल: जिले में आरकेएसडी कॉलेज में लोकसभा चुनाव को देखते हुए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने मतदान से संबंधित बहुत ही सुंदर आकृतियां अपने और अपनी सखियों की हथेलियों पर उकेरी और महिलाओं को ये संदेश कि महिलाएं अपने मतों का इस्तेमाल करके एक सशक्त सरकार चुन सकती हैं.
छात्राओं ने मेहंदी रचाकर की वोट की अपील, हाथों पर उकेरे सियासी नारे - मतदान की अपील
जिले के आरकेएसडी कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने मेहंदी लगाकर तरह-तरह के स्लोगन लिखे और महिलाओं से मतदान की अपील की.
![छात्राओं ने मेहंदी रचाकर की वोट की अपील, हाथों पर उकेरे सियासी नारे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2899846-915-a1d04d18-588d-429e-88ee-8baec3bf552d.jpg)
मेहंदी लगाकर मतदान के लिए किया गया जागरूक
क्लिक कर देखें पूरा वीडियो
हाथों पर उकेरे स्लोगन
आपको बता दें कि ज्यादातर ऐसी महिलाएं हैं जो अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं करती हैं. छात्राओं ने हथेली पर मेहंदी सेतरह-तरह के स्लोगन लिख कर उन महिलाओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.
क्लिक कर सुनिए छात्राओं ने क्या कहा
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का होगा आयोजन
इस प्रतियोगिता में उन 10 छात्राओं को चुना जाएगा जिसने मेहंदी से हाथों पर सबसे अच्छे स्लोगन उकेरे हैं. इसके बाद जिला स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
Last Updated : Apr 4, 2019, 7:05 PM IST