कैथल:इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग चौधरी देवीलाल को दादा मानते थे, वो अब गौतम को दादा मानते हैं और ये गौतम भी अब उनसे भाग गया है. बता दें कि यहां ओमप्रकाश चौटाला राम कुमार गौतम की बात कर रहे थे, जो दुष्यंत चौटाला के विरोध में आए दिन बयान दिया करते हैं.
जब मीडिया ने उनसे पूछा कि मंडियों में किसान कह रहा है कि दुष्यंत चौटाला में देवीलाल की जो तस्वीर नजर आती थी, अब वो नजर नहीं आ रही है. इस पर ओमप्रकाश चौटाला ने चुटकी ली.
'कृषि कानूनों से देश बर्बाद हो जाएगा'
ओपी चौटाला ने कहा कि पूरा देश तीन कानूनों से बर्बाद हो जाएगा. केवल किसान ही नहीं, इस राज में किसान, कमेरा वर्ग, व्यापारी, कर्मचारी, कारखानेदार, मजदूरों का बुरा हाल है. ये तो चोरों का एक गिरोह है, जो लोगों को लूट कर खा रहा है. इन्हें लोगों से कोई प्यार नहीं है.