हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल पुलिस के हत्थे चढ़ा ऑनलाइन ठगी करने वाला बदमाश - Online fraudster caught Kaithal

कैथल पुलिक के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. बता दें कि कैथल पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को पकड़ लिया है. साइबर क्राइम इंचार्ज नवीन ने बताया कि ऑनलाइन ठगी करने वाले और एटीएम क्लोन करने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

Online fraudster crook caught in Kaithal
कैथल पुलिस के हत्थे चढ़ा ऑनलाइन ठगी करने वाला बदमाश

By

Published : May 16, 2020, 10:36 AM IST

Updated : May 23, 2020, 8:24 PM IST

कैथल: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अपराधियों को पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है. जिसके चलते वो दिन दहाडे चोरी, लूट, हत्या की वारदातों को अंजाम देखकर फरार हो जाते हैं. वहीं अब ऑनलाइन ठगी का मामला भी जोर पकड़ने लगा है. बता दें कि शातिर अपराधी अनपढ़ लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक ही मामला कैथल से सामने आया है.

साइबर क्राइम ब्रांच कैथल के इंचार्ज इंस्पेक्टर नवीन ने बताया कि 1 साल पहले पूंडरी थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी व्यक्ति ने उसका एटीएम क्लोन करके उसके खाते से रुपये निकाल लिए हैं. जिसके बाद से पुलिस लगातार ऐसे लोगों को पकड़ने में लगी हुई थी. उन्होंने बताया कि ऐसे ही एक मामले से संबंधित गिरोह को पुलिस द्वारा पकड़ा गया है.

उन्होंने बताया कि पूंडरी थाने मामले में कैथल पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड को पकड़ा है. इंस्पेक्टर नवीन ने बताया कि ये देश में अलग-अलग जगहों पर ऐसी वारदातों को अंजाम देकर दूसरे राज्यों में भाग जाते थे. और ऐसे ही घटनाओं को अंजाम देते रहते थे. लेकिन 1 साल के लंबे प्रयास के बाद इस गिरोह के मास्टरमाइंड को पकड़ा गया है. इसे अभी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया गया है. पुलिस इसके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगा रही है.

उन्होंने बताया कि 1 लाख 20 हजार का जो मामला दर्ज था वो इस गिरोह के मास्टरमाइंड से रिकवरी कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर रही है. ताकि लोगों को इनकी ठगी से बचाया जा सके.

ये भी पढ़िए:'हरियाणा के किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा आत्मनिर्भर भारत पैकेज'

साइबर क्राइम इंचार्ज नवीन ने बताया कि कैथल पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के आदेश के अनुसार ऑनलाइन ठगी करने वाले और एटीएम क्लोन करने वाले ऐसे गिरोह पर विशेष नजर रखी जा रही है. क्योंकि लॉकडाउन के दौरान लोग ऑनलाइन पैसे से लेनदेन और अन्य वस्तु के लिए ऑनलाइन बैंकिंग का प्रयोग करते हैं. ऐसे में हमारी कोशिश रहती है कि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार न हो.

Last Updated : May 23, 2020, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details