कैथल: जिले में सोमवार को कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया है. एक 27 साल का युवक कोरोना पाॉजिटिव पाया गया है. जानकारी के मुताबिक कोरोना पीड़ित युवक 19 जून को साउथ कोरिया से कैथल पहुंचा था. जिसके बाद इसने 20 जून को अपने सैंपल स्वास्थ्य विभाग को दिए थे. जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना मरीज को क्वारंटाइन सेंटर से हटाकर इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है.
गौरतलब है कि युवक एक सप्ताह पहले साउथ कोरिया से लौटा था और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे हरियाणा पर्यटन विभाग के कोयल टूरिज्म और पर्यटन केंद्र में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा था.