हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल के कलायत कस्बे में चली गोली, एक की मौत - kalayat murder case

सोमवार देर शाम कलायत में रामगढ़ मोड़ पर बदमाशों ने एक राजवीर नामक युवक को गोली मार दी. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

one man shot dead in kaithal
one man shot dead in kaithal

By

Published : Jul 20, 2020, 10:50 PM IST

कैथल: जिले में बदमाश बेखौफ होकर बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. हालांकी कैथल पुलिस बदमाशों पर लगाम कसने की बात अकसर कहते दिखाई देती है, लेकिन बदमाश पुलिस से डरे बिना बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

सोमवार देर शाम को कैथल के कलायत में रामगढ़ मोड़ पर बदमाशों ने एक राजवीर नामक युवक को गोली मारी है. जिससे उसकी मौत हो गई है. कलायत डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि रामगढ़ मोड़ पर किसी व्यक्ति को कुछ बदमाश गोली मारकर मौके से फरार हो गए हैं.

कैथल के कलायत कस्बे में चली गोली, एक की मौत

ये भी पढ़ें-रेलवे ट्रैक पर मिला मतलौडा गांव के युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति को गोली लगी है जब इलाज के लिए उसको कैथल के सरकारी अस्पताल में लाया गया. वहां पर उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टामार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

डीएसपी रविंद्र सांगवान ने कहा कि बदमाशों को पकड़ने के लिए हमने टीम गठित कर दी है. परिवार वालों से भी पूछताछ की जाएगी कि इसकी किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं थी. साथ ही परिवार वालों के बयान दर्ज किए जाएंगे और उस आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details