हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

INLD में शुरू हुआ बैठकों का दौर, टूटती पार्टी को एकजुट करने में जुटे ओपी चौटाला - कैथल इनेलो कार्यकर्ता बैठक

ओपी चौटाला ने कहा कि उन सभी लोगों को पार्टी से जोड़ लो जो रास्ता भटक गए थे और दूर चले गए थे. पार्टी से बगावत कर चुके या छोड़ चुके लोगों को लेकर उन्होंने कहा कि सभी प्यार से समझा कर पार्टी में लेकर आओ ताकि संगठन एक बार फिर मजबूत हो सके.

op chautala targeted bjp
टूटती हुई पार्टी को एकजुट करने में जुटे ओपी चौटाला

By

Published : Jan 2, 2020, 10:58 PM IST

कैथलःपूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला अब टूटती हुई पार्टी को एकजुट करने में जुटे हुए हैं. पैरोल से बाहर आते ही उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. आज कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए ओपी चौटाला ने कहा कि उन सभी लोगों को पार्टी से जोड़ लो जो रास्ता भटक गए थे और दूर चले गए थे. पार्टी से बगावत कर चुके या छोड़ चुके लोगों को लेकर उन्होंने कहा कि सभी प्यार से समझा कर पार्टी में लेकर आओ ताकि संगठन एक बार फिर मजबूत हो सके.

जिन्हें नौकरी दी वो मौज में हैं और मैं जेल में- ओपी चौटाला
मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए ओपी चौटाला ने कहा कि चुनाव से पहले सरकार ने वादे किए थे कि हर घर से एक नौकरी दी जाएगी तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अगर परिवार में 5 सदस्य हैं तो बाकी चार कहां जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर सभी पढ़े लिखे युवाओं को नौकरी दी जाएगी और किसी से कोई राजनीतिक भेदभाव नहीं किया जाएगा चाहे उसने पार्टी को वोट दिया हो या ना दिया हो.

टूटती हुई पार्टी को एकजुट करने में जुटे ओपी चौटाला

ये सरकार मुझे रिहा नहीं कर रही- ओपी चौटाला
वहीं जेबीटी भर्ती घोटाला में काट रहे सजा को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने 3,200 बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी थी और उसके लिए मुझे जेल जाना पड़ा. आज वो तो तरक्की कर गए और मैं जेल में हूं मेरी सजा पूरी हो चुकी है लेकिन अब भी जेल विभाग रिहा नहीं कर रहा. ओपी चौटाला ने कहा कि जेल के कुछ कायदे नियम है अगर कोई कैदी बीमार हो, चलने-फिरने में असमर्थ हो तो उसे जेल के नियमों के अनुसार रिहा कर दिया जाता है, चाहे उसकी उम्र कैद ही क्यों ना हुई हो लेकिन ये लोग मुझे रात को 12 बजे अस्पताल से ले जाकर जेल भेज देते हैं.

ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री और गृहमंत्री में नहीं है कोई मतभेद - निशान सिंह

INLD के राज में किसान खुश था- ओपी चौटाला
वहीं किसानों के मुद्दे पर जोर देते हुए इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि आज किसान मारा मारा फिर रहा है. किसानों की फसल औने-पौने दामों में बिक रही है. उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार झूठे दावे और आश्वासन देती है लेकिन कभी उनपर काम नहीं करती जिसका नतीजा ये है कि आज किसान प्रदेश में सबसे ज्यादा परेशान है. ओपी चौटाला ने कहा कि हमारी सरकार के समय किसान को ये सब दिक्कतें नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details