हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, उम्मीदवार इन शर्तों का रखें ध्यान - चुनाव की तैयारी में कैथल चुनाव आयोग

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. आज से प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. आचार सहिंता से जुड़े नियमों के बारे में लोगों को सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं.

nomination start in distic kaithal

By

Published : Sep 27, 2019, 7:37 PM IST

कैथल: जिला सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में चुनाव अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में चुनाव को लेकर बनाई गई टीमों को लेकर कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए गए. इस बैठक में खर्च पर्यवेक्षक एके दास ने बताया गया कि विधानसभा चुनाव में कोई भी उम्मीदवार 28 लाख रुपये से ज्यादा खर्च नहीं कर सकता है.

नामांकन प्रक्रिया शुरू

खर्च पर्यवेक्षक एके दास ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को नामांकन पत्र भरने से पहले अलग से बैंक अकाउंट खुलवाना अनिवार्य होगा और चुनाव से संबंधित हर प्रकार का खर्च इसी खाते से करना होगा.

नॉमिनेशन की तैयारी करता प्रशासन

कोई भी उम्मीदवार प्रतिदिन 10 हजार रुपये तक कैश खर्च कर सकता है. इससे अतिरिक्त खर्च ऑनलाइन या फिर चैक से करना होगा. उम्मीदवार को चुनाव आचार सहिंता से जुड़े नियमों का पालन करना होगा. आचार संहिता के उल्लंघन पर चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा. कोई भी उम्मीदवार अपने साथ 50 हजार रुपये से ज्यादा की नकदी लेकर नहीं चलेगा. अगर उनके पास इससे अधिक नकदी है तो उससे संबंधित दस्तावेज होने चाहिए. चुनावी खर्च एवं मीडिया में विज्ञापन और पेड न्यूज के प्रकाशन इत्यादि पर कड़ी नजर रहेगी.

उम्मीदवार को खर्चा रजिस्टर

खर्च पर्यवेक्षक एके दास ने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करते समय उम्मीदवार को खर्चा रजिस्टर दिया जाएगा, जिसमें उम्मीदवार को खर्च दर्ज करना होगा. चुनाव प्रचार की अवधि के दौरान उम्मीदवार को 3 बार अपने खर्च के रजिस्टर की पड़ताल करवानी होगी.

पुलिस चौकसी की तैयारी

हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 3-3 वीडियो सर्विलेंस टीम बनाई गई है, 4 वीडियो व्यूविंग टीम का गठन किया गया है. इसके साथ-साथ 20 नाके लगाए गए हैं, जिसमें से 7 नाके दूसरे राज्यों के सीमा से लगने वाले हैं. इसी प्रकार 12 फ्लाईंग स्क्वायड टीम गठित की गई हैं, तथा 4 अकांउटिंग टीम और 4 सहायक खर्च पर्यवेक्षक लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:- विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने आंगनवाड़ी वर्कर्स और आशा वर्कर्स से मांगी मदद

मीडिया पर चुनाव आयोग की नजर

मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी गठित की जा चुकी हैं, जो निरंतर प्रिंट और इलैक्ट्रॉनिक संचार माध्यमों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. इसी प्रकार विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया ट्रैकिंग टीम भी गठित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details