कैथल: उपमंडल कलायत नगर पालिका की चेयरपर्सन रजनी राणा के खिलाफ सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया. पार्षदों द्वारा चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास लाया गया था जिसके बाद हुई वोटिंग में रजनी राणा के पक्ष 13 में से 4 मत पड़े, जबकि अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 9 पार्षदों ने मत किया.
एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने अविश्वास बैठक की प्रक्रिया को पूरा करवाया. डीएसपी सुनील कुमार इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा की कमान संभाले रहे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रथम कार्यकाल रजनी राणा को चेयरपर्सन की जिम्मेदारी मिली थी और चेयरपर्सन का पद रिक्त होने के साथ ही पार्षदों के खेमों में प्रधान पद के लिए फिर से जोड़तोड़ शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें:कैथल की पार्षद के पति का पश्चिम बंगाल में हुआ अपहरण, इन लोगों पर लगा आरोप