कैथल: हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. लगातार दूसरे दिन 9 कोरोना मरीज सामने आने के बाद कैथल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 पहुंच गई है. चिंता की बात ये है कि सिर्फ जून महीने में ही कैथल से 83 केस सामने आए हैं. इससे पहले दो महीनों में सिर्फ 19 केस सामने आए थे.
सोमवार को मिले 9 नए कोरोना मरीजों में से 8 मरीज आंखों के एक प्रसिद्ध अस्पताल से हैं. एक दिन पहले भी इस अस्पताल के डॉक्टर का कुक और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील कर सभी के सैंपल लिए थे. जिनमें से 8 कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा अस्पताल में भर्ती एक 58 वर्षीय महिला भी पॉजिटिव मिली है.
राहत की बात ये है कि अस्पताल के संचालक डॉक्टर और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. सीएमओ डॉ. जय भगवान ने बताया कि कैथल में लगातार दूसरे दिन 9 केस मिले हैं. उन्होंने बताया कि अब जिले में कोरोना के कुल मरीज 100 हो चुके हैं, जबकि 59 मरीज ठीक हुए हैं. इसके अलावा जिले में 41 एक्टिव केस हैं. डॉ. जय भगवान ने बताया कि तीन मरीजों ने अपना पता गलत बताया था, जिनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.