कैथल: चीका कस्बे के पीडल गांव में एक नवविवाहित जोड़े ने देर रात जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिवार वालों ने बताया कि दोनों अच्छी तरीके से खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे थे और इन दोनों की ये लव मैरिज थी. लड़का कैथल में ही एक स्टील की कंपनी में काम करता था. पता नहीं क्या वजह रही जिसके चलते दोनों ने आत्महत्या की.
कैथल में नवविवाहित जोड़े ने की आत्महत्या, डेढ़ महीने पहले की थी लव मैरिज - कैथल पति पत्नी आत्महत्या
कैथल के पीडल गांव में एक नवविवाहित जोड़े ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि दोनों ने डेढ़ महीने पहले ही लव मैरिज की थी.
कैथल में नवविवाहित जोड़े ने की जहर खाकर आत्महत्या
जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों का कहना है कि रात को लगभग 12:30 बजे उनका लड़का अपने ऊपर के कमरे से नीचे हमारे पास आया और कहने लगा कि मैंने और मेरी पत्नी ने जहर खाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर दी है. जिसके बाद दोनों को कैथल के नागरिक अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों का शव परिजनों को सौंप दिया.
ये भी पढ़िए:कानपुर शूटआउट : गैंगस्टर विकास दुबे मुठभेड़ में ढेर, यूपी एसटीएफ ने की कार्रवाई