हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निजी अस्पताल की लापरवाही, ईलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत - kaithal private hospital negligence

कैथल में निजी अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है. अस्पताल में स्टंट डालने के दौरान एक 64 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी.

Negligence of kaithal private hospital

By

Published : Nov 24, 2019, 8:16 AM IST

कैथल: सीने में हल्का दर्द होने पर ईलाज करवाने के लिए कैथल के निजी सिग्नेस अस्पताल पहुंचे एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. परिजनों ने मौत को चिकित्सकों की लापरवाही बताते हुए अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया. वहीं चिकित्सकों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर सिविल लाइन एसएचओ बीरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और दोनों पक्षों की बात सुनकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया.

64 साल के बुजुर्ग की मौत
गांव फर्शमाजरा निवासी गुरमीत सिंह ने का कहना है कि मेरे भाई अजीत सिंह नंबरदार (64) को शनिवार सुबह को सीने में हल्का दर्द हुआ था और वे ईलाज के लिए अपनी पैरों पर चलकर सिग्नेस अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने एनजीयोग्राफी करने के बाद कहा कि मरीज को ब्लोकेज है, स्टंट डलेंगे और घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

निजी अस्पताल की लापरवाही, देखें वीडियो

डॉक्टर्स ने की 2.35 लाख रुपये की मांग
स्टंट के लिए चिकित्सकों ने 2.35 लाख रुपये मांगे. हमने पैसों की हां कर दी थी और इसके बाद चिकित्सक स्टंट डालने के लिए मरीज को अंदर ले गए और कुछ ही देर बाद उन्हें कहा गया कि मरीज की मौत हो गई है. इसके बाद ईलाज करने वाला चिकित्सक भी अस्पताल से फरार हो गया.

डॉक्टर्स पर लापरवाही के आरोप
परिजनों ने सीधे-सीधे चिकित्सकों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. साथ ही इस लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. परिजनों का कहना है कि इस अस्पताल में ईलाज के नाम पर गंदा खेल खेला जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- किस्सा हरियाणे का: ये है शाह चोखा की दरगाह जहां बादशाह अकबर की भरी थी गोद

पहले भी हुई थी एक महिला की मौत
गांव खानपुर निवासी रूलदू राम ने बताया कि गत 22 नवंबर को वे भी अपनी भाभी मंगो देवी पत्नी भले राम को सीने में दर्द होने पर सिग्रेस अस्पताल में लेकर आए थे. स्टंट डलने के बाद चिकित्सकों ने कहा कि आपरेशन सफल हुआ है और अब डरने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन वार्ड में शिफ्ट करने के कुछ देर बाद ही उसकी भाभी की मौत हो गई. उनका भी चिकित्सकों ने 1.41 लाख रुपये का बिल बनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details