कैथल: कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए नायब सिंह सैनी आज कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. सैनी सुबह करीब 9 बजे गुहला विधानसभा, दोपहर 2 बजे कलायत और उसके बाद शाम 4 बजे पूंडरी हल्के का दौरा करेंगे. इस दौरान नायब सिंह सैनी बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों का धन्यवाद करेंगे.
नायब सिंह सैनी तीन विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा, जनता का करेंगे धन्यवाद - loksabha
कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद नायब सिंह सैनी आज तीन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और जनता का धन्यवाद करेंगे.
नायब सिंह सैनी, बीजेपी सांसद, कुरुक्षेत्र
बीजेपी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है . इतना ही नहीं पार्टी ने इस बार कई राज्यों में सभी लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाया है. प्रदेश की भी सभी 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. ऐसे में बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और जीत दिलाने के लिए जनता का धन्यवाद कर रहे हैं.