कैथल:कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. सैनी रविवार को कैथल के हलका गुहला समेत कई गांव की जनता से रूबरू हुए और उन्हें भारी मतों से विजय बनाने को लेकर धन्यवाद किया.
गुहला हल्के में रेलवे लाइन की मांग को पूरा किया जाएगा, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- कैथल: दलित सम्मेलन में सुरजेवाला का बयान, 'बीजेपी संविधान खत्म करके वर्ण व्यवस्था लाना चाहती है'
जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस में पूर्व वित्त मंत्री पर जांच एजेंसियों द्वारा कार्रवाई करने की बात जनता के बीच रखी और जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जल्द ही गुहला हल्का में रेलवे लाइन की मांग को पूरा किया जाएगा.
जनता को संबोधित करते हुए सांसद में कहा कि अबकी बार हरियाणा में मनोहर सरकार भारी मतों से आएगी. जिसको लेकर जनता कमल के फूल पर मुहर लगाएं. इसके साथ-साथ उन्होंने जनता से वादा भी किया है कि वो सरकार बनते ही जो भी ग्राम पंचायत गांव में विकास को लेकर मांग रखेगी, उनको पूरा करेंगे. इस दौरान सांसद ने लुभावने वादे करते हुए जनता से वोट की अपील करते नजर आये.