कैथल:महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा और सांसद नायब सैनी ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में प्रेस वार्ता की और कृषि कानूनों से किसानों को होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी. सांसद नायब सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इन कानूनों का मंडी और एमएसपी से कोई सरोकार नहीं है. किसान अपनी फसलों को मंडियों में न्यूनतम मूल्य पर पहले की तरह बेचते रहेंगे. इन कानूनों से किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव होगा.
उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव को देखने के हित में नहीं है. बल्कि इन लोगों ने 55 साल तक किसानों का शोषण किया और अब किसानों के हितैषी बनने का प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच के चलते किसानों की आय में जबरदस्त इजाफा होगा. जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. सरकार ने 2014 से अब तक किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए विभिन्न योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया है.