कैथल: पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने पंजाब बॉर्डर स्थित अंतरराज्यीय टटियाना नाके पर ताजा हालात का जायजा लिया. इस दौरान नवदीप विर्क ने सुरक्षा व्यवस्था प्रबंधन दुरुस्त करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए.
पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने पंजाब बॉर्डर पर स्थित अंतरराज्यीय पुलिस नाके का दौरा करके कानून-व्यवस्था की स्थिती का अवलोकन करते हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए.