कैथल: विधानसभा क्षेत्र गुहला का नागल गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. गांव नागल के ग्रामीणों ने बताया कि 3 साल पहले सरकार द्वारा उनके गांव के स्कूल को पांचवी से आठवीं तक तो कर दिया गया था, लेकिन शिक्षा विभाग ने आठवीं तक स्कूल अपग्रेड नहीं किया. जिस कारण छोटे-छोटे बच्चे 6 किलोमीटर दूर पास के गांव पढ़ने जाते हैं.
गांव में नहीं बस की सुविधा
ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव के नजदीक ना तो आज तक सरकारी बस सुविधा प्राप्त हो पाई है. उन्होंने बताया कि एक प्राइवेट बस है जो कभी आती है तो कभी नहीं.
गांव नागल में नहीं मूलभूत सुविधाएं, ग्रामीणों ने बताईं परेशानियां पीने का पानी नहीं
ग्रामीणों ने बताया कि गांव वासी पीने के पानी के लिए भी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और गंदा पानी पीने को मजबूर है और यहां गंदे पानी की निकासी के लिए जोहर बनाया गया था. लेकिन वो भी बदहाली का शिकार है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा हर वक्त मंडराता रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि ने बताया कि जोहर में कई पशुओं की डूबने से मौत हो चुकी है.
गांव के पंचायत सदस्य ने बताया कि उनके गांव में गरीब परिवारों की शादियों के लिए सामुदायिक हाल नही है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा 200 बीपीएल फार्म भरे गए थे लेकिन सिर्फ तीन ही बन पाए जबकि गांव में 80% लोग मजदूरी का कार्य करते हैं.
ये भी पढ़ें- लकड़ी खरीदने कैथल जा रहे 2 कारीगरों को रोडवेज बस ने कुचला, एक की मौत