कैथल: . जिले में चल रहे 3 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन हरियाणा केसरी और कुमारी दंगल में 62 किलो भारवर्ग का फाइनल मुकाबला हुआ. पानीपत की नैना और सोनीपत की सोनम के बीच हुए मुकाबले के पहले 3 मिनट के राउंड में सोनम 1 अंक की लीड पर थी. दूसरे राउंड के शुरुआत में ही 3 अंक की लीड ले ली. कुछ देर बाद 1 अंक और लेते हुए खेल के 5 मिनट 22 सेकंड तक 5 अंकों की लीड से सोनम आगे रही.
30 सेकंड में पलट दिया खेल
इसके बाद 30 सेकंड तक दोनों में काफी भिड़ंत हुई और इसमें नैना ने 4 अंक लेने के साथ सोनम को चित कर दिया. तब सोनम के 9 अंक और नैना के 8 अंक थे, लेकिन बाइफाल होने से नैना ने मुकाबला जीतकर हरियाणा केसरी का किताब अपने नाम कर लिया.