कैथल:रविवार को नैना चौटाला हरी चुनरी चौपाल करने पुंडरी हलके के गांव करोड़ा में पहुंची. जहां पर उन्होंने महिलाओं को सम्बोधित किया. वहीं इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बात की. विधानसभा में अभय और हुड्डा की बढ़ती नजदीकियों पर नैना चौटाला ने कहा की इससे अंदाजा लगा लो कि पार्टी को तोड़ने में किसका अहम रोल है. जो लोग दुष्यंत पर उंगली उठाते थे, लेकिन उन्होंने ये नहीं सोचा कि हाथ की चार उंगलियां तो उनकी तरफ भी थी. साथ ही उन्होंने अभय चौटाला को कांग्रेस-बीजेपी की बी टीम बता दिया.
सपना चौधरी पर बोलते हुए नैना चौटाला ने कहा कि मैं सपना चौधरी पर कुछ नहीं बोलूंगी, लेकिन उन्होंने इतना जरुर कहा कि अगर उनके डांसर पेशे होने से लोग उन्हें पसंद करते हैं तो ये उनके लिए ठीक है.