हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नैना चौटाला बोलीं, पंचायती चुनाव में 50% महिलाओं की होगी भागीदारी - polythene free haryana campaign

बाढ़डा से जजपा विधायक नैना चौटाला ने कहा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार जनता से किए अपने वादे पूरे कर रही है. सरकार ने पंचायती चुनावों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी सुनिश्चित की है.

polythene free haryana campaign
नैना चौटाला ने महिलाओं को कपड़े के थैले बांटे

By

Published : Aug 21, 2022, 8:25 PM IST

कैथलः भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार अपने वादे पूरे कर (Naina Chautala on Haryana Government) रही है और इसी के तहत आगामी पंचायत चुनाव में 50% महिलाओं की भागीदारी होगी. डीपू होल्डर भी 33% महिलाओं को दिए जाएंगे और अनुसूचित जाति की महिलाओं को इनमें 8% आरक्षण दिया गया है. नैना चौटाला ने ये बयान मीडिया को संबोधित करते हुए दिया. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार महिलाओं को सक्षम बनाने का पूरजोर कोशिश कर रही है. महिलाएं जागरूक होकर केंद्र और राज्य सरकार की बहुत सी योजनाओं का फायदा उठा सकती हैं.

उन्होंने कहा कि जजपा, भाजपा के साथ मिलकर प्रदेश का विकास करवा रही है. बाढ़डा से जजपा विधायक नैना चौटाला (Naina Chautala JJP MLA from Badhada) ने बुढ़ापा व विधवा पेंशन काटे जाने के सवाल का भी जवाब देते हुए कहा कि किसी की पेंशन नहीं काटी जा रही है. 12 हजार लोगों ने अपनी मर्जी से पेंशन छोड़ी है और पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इसे परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा जा रहा है. परिवार पहचान पत्र के साथ जुड़ने से अपने आप ही 60 साल की उम्र के बाद पेंशन अपने आप शुरु हो जाएगी.

पंचायती चुनाव में 50% महिलाओं की होगी भागीदारी

पॉलिथीन मुक्त हरियाणा अभियान (polythene free haryana campaign) में पहुंची नैना चौटाला ने कहा कि दुष्यंत को हां और पॉलिथीन को ना कीजिए. उन्होंने कहा कि पॉलिथीन से वातावरण प्रदूषित हो रहा है इसलिए इसका प्रयोग न करें. पॉलिथीन के जलाने से वायु प्रदूषित होती है और सीवरेज में फंसने से सीवरेज ब्लॉक हो जाती है. नैना ने महिलाओं को कपड़े के थैले बांटे (Naina Chautala in Kaithal)और इनमें ही बाजार से खरीददारी करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पॉलिथीन का प्रयोग बिलकुल न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details