हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: पैसों के लेनदेन को लेकर अपहरण कर ड्राइवर की गला दबाकर हत्या - हिंदी समाचार कैथल

कैथल में एक व्यक्ति का शव नहर से निकाला गया. आरोपी युवकों ने पहले उसका अपहरण किया और बाद में शराब पिलाकर जींद के पास नहर के नजदीक गला दबाकर उसको मौत के घाट उतार दिया.

Driver strangled to death
ड्राइवर की गला दबाकर हत्या

By

Published : Mar 9, 2020, 9:47 AM IST

Updated : Mar 9, 2020, 11:30 AM IST

कैथल: पैसों के लेन-देन के चलते एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. दो युवकों ने पहले उसका का अपहरण किया और शराब पिलाकर जींद के पास नहर के नजदीक गला दबाकर उसको मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान कैथल के सीवन गेट निवासी सुभाष के रूप में हुई है.

पुलिस के अथक प्रयासों के बाद मृतक का शव गोताखोरों की मदद से नहर से निकाला और शव को कब्जे में लेकर जिला के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा था.

गौरतलब है कि टैक्सी ड्राइवर सीवन गेट निवासी सुभाष का अपहरण 3 मार्च 2020 को पुराने बस स्टैंड के पास से कर लिया गया था और सुभाष के पिता कि शिकायत पर थाना शहर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी.

पैसों के लेनदेन को लेकर अपहरण कर ड्राइवर की गला दबाकर हत्या

शिकायत में मृतक के पिता ने डोगरा गेट निवासी उदय पर शक जताया था. जिसके चलते पुलिस ने उदय को राउंडअप कर पूछताछ की, तो पता चला कि उदय ने अपने साथी पंकज की मदद से सुभाष का पुराने बस स्टैंड के पास से अपहरण किया और जींद के पास नहर के नजदीक जाकर शराब पिलाने के बाद गला घोट कर हत्या कर दी और शव को खुर्दबुर्द करने के लिए नहर में फेंक दिया.

पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद ढाथरथ गांव के पास से मृतक के शव को निकालकर कब्जे में लेकर जिला के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जांच अधिकारी चंद्र प्रकाश ने मीडिया को बताया कि मृतक और आरोपियों में पैसे के लेन देन के चल रहा था. जिस कारण आरोपियों में इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने अपहरण के मुकदमे को हत्या के मुकदमे में तब्दील करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें-सिरसा के खारिया में बीजेपी की प्रगति रैली, मिली करोड़ों की सौगात

Last Updated : Mar 9, 2020, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details