कैथल: जिले में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए नगर परिषद ने अपनी कमर कस ली है. इसी कड़ी में नगर परिषद कार्यालय में पार्षदों की बैठक बुलाई गई. बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी पांखुरी गुप्ता और नगर पालिका चेयरपर्सन सीमा कश्यप भी मौजूद थी.
इस बैठक में मात्र दस पार्षद और तीन पार्षद प्रतिनिधि ही पहुंचे. आधा घंटा इंतजार करने के बाद 13 पार्षद और पार्षद प्रतिनिधियों के साथ ही मीटिंग शुरू की गई. इसको देखकर ऐसा लगता है कि शहर के पार्षद सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं हैं.
हैरत तो तब हुई जब अधिकारियों ने पार्षदों से सर्वेक्षण सफल बनाने के लिए सुझाव देने के लिए कहा, लेकिन पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याएं गिनवाना शुरू कर दी. पार्षदों ने कहा कि वार्डों में नियमित रूप से सफाई नहीं की जा रही है. महीने में लाखों रुपये सफाई पर खर्च हो रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी शहर स्वच्छता में हर बार पिछड़ जाता है.