कैथल: प्रदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जारी है. इस जंग में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बाहर से लौटे यात्रियों को ट्रेस किया जा रहा है. बाहर से आए यात्रियों की स्क्रीनिंग कर उनको 28 दिन तक घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी जा रही है.
लोगों को ट्रेस कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी देने का काम कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना से संक्रमित लोगों को तुरंत प्रभाव से आइसोलेट कर उनको अस्पताल पहुंचा रही हैं. कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी जान की परवाह भी नहीं कर रहे हैं और लोगों को बचाने के लिए मैदान में डटे हुए हैं.
इस बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारी हरदीप सिंह का कहना है कि उन्होंने चीका वार्ड नंबर-4 से एक व्यक्ति को ट्रेस किया, जोकि कहीं दूर से अपने परिवार के पास आया था. उसको ट्रेस करने के बाद उसे 28 दिन के लिए उसके घर में ही रहने के लिए क्वारेंटाइन किया गया है. साथ ही उसके घर पर कोविड 19 का स्टीकर भी लगा दिया है.
युवक को घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दी गई है. इसके अलावा अभी तक उन्होंने 30 से 35 लोगों को ट्रेस किया है और उन्हें भी घर से बाहर ना निकलने को कहा गया है. उनके घर पर भी कोविड 19 का नोटिस लगाया गया है.
ये भी पढ़िए:लॉकडाउनः चंडीगढ़ में गरीबों और मजदूरों को नहीं मिल पा रही सरकारी मदद
बता दें कि इस समय पूरा देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है. सभी लोगों के मन में कोरोना को लेकर डर बैठ गया है. देश में हर रोज किसी ना किसी कोने में लोगों की मौत हो रही है. अब तक करीब 41 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं करीब 1400 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. सरकार ने कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है.