हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'कांग्रेस के घोटालों का खामियाजा आज PTI टीचरों को भुगतना पड़ रहा है' - nayab saini randeep surjewala

गुहला पहुंचे सांसद नायब सिंह सैनी ने पीटीआई टीचरों के मामले को लेकर रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की जनता कांग्रेस के काले कारनामों का जवाब मांग रही है.

mp nayab singh saini on congress and randeep surjewala
mp nayab singh saini on congress and randeep surjewala

By

Published : Jul 9, 2020, 7:31 PM IST

कैथल: कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीटीआई टीचर सरकार के घोटालों का खामियाजा भुगत रहे हैं. गेस्ट टीचर और पुलिस कर्मचारियों ने भी कांग्रेस सरकार में घोटालों का खामियाजा भुगता बल्कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी कर्मचारियों के हितों का खयाल रखा.

नायब सैनी ने कहा कि सत्ता में रहते हुए सुरजेवाला ने मलाई खाई है. सुरजेवाला को राहुल गांधी के साथ बैठने की जगह हरियाणा की जनता की तरफ ध्यान देना चाहिए. सुरजेवाला को पीटीआई टीचर घोटाला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाना चाहिए. नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के काले कारनामों का जवाब मांग रही है.

'कांग्रेस के घोटालों का खामियाजा आज PTI टीचरों को भुगतना पड़ रहा है'

एसवाईएल नहर के मामले पर सांसद नायब सैनी ने कहा कि इस मुद्दे पर हरियाणा सरकार गंभीर है. मनोहर सरकार के प्रयासों और मजबूत पैरवी से एसवाईएल नहर का फैसला हरियाणा के पक्ष में आया है. माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का पालन किया जाएगा.

नायब सैनी ने सुनी लोगों की समस्याएं

गौरतलब है कि सांसद नायब सिंह सैनी गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी. कोरोना महामारी के कारण जनता के रुके हुए कार्यों को अब शुरू किया गया है. इसी के तहत लोगों की समयाएं सुनकर उनके समाधान के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए गए.

नायब सैनी ने कहा कि लोकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए अनेक सराहनीय कदम उठाए गए हैं. सांसद ने हरियाणा सरकार द्वारा नगरपालिका चीका को सफाई के लिए उपलब्ध करवाई गई मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि ये मशीन 30 किलोमीटर ऐरिया को हर रोज क्लीन कर सकती है.

ये भी पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष हुड्डा के 5C वाले बयान पर सीएम खट्टर ने किया पलटवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details