कैथल: कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीटीआई टीचर सरकार के घोटालों का खामियाजा भुगत रहे हैं. गेस्ट टीचर और पुलिस कर्मचारियों ने भी कांग्रेस सरकार में घोटालों का खामियाजा भुगता बल्कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी कर्मचारियों के हितों का खयाल रखा.
नायब सैनी ने कहा कि सत्ता में रहते हुए सुरजेवाला ने मलाई खाई है. सुरजेवाला को राहुल गांधी के साथ बैठने की जगह हरियाणा की जनता की तरफ ध्यान देना चाहिए. सुरजेवाला को पीटीआई टीचर घोटाला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाना चाहिए. नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के काले कारनामों का जवाब मांग रही है.
एसवाईएल नहर के मामले पर सांसद नायब सैनी ने कहा कि इस मुद्दे पर हरियाणा सरकार गंभीर है. मनोहर सरकार के प्रयासों और मजबूत पैरवी से एसवाईएल नहर का फैसला हरियाणा के पक्ष में आया है. माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का पालन किया जाएगा.